अटल वयो अभ्युदय योजना : मोतियाबिंद सर्जरी के लिए वरिष्ठ नागरिकों का होगा चिन्हांकन

 


धमतरी, 16 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अटल वयो अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर के तहत “मोतियाबिंद मुक्त भारत” को कार्ययोजना में शामिल किया गया है। उप संचालक समाज कल्याण ने शुक्रवार काे बताया कि धमतरी जिले के ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जो मोतियाबिंद से पीड़ित हैं, उनके चिन्हांकन के लिए 19 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को नगरी, 20 जनवरी को कुरूद, 21 जनवरी को मगरलोड तथा 22 जनवरी को धमतरी में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों के माध्यम से चिन्हांकित वरिष्ठ नागरिकों का मोतियाबिंद आपरेशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर में 01 फरवरी 2026 से किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं उन्हें दृष्टि संबंधी समस्याओं से राहत दिलाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा