धमतरी : अटल परिसर हम सबके लिए प्रेरणा और ध्यान का केंद्र बनेगा : रामू रोहरा
धमतरी, 25 दिसंबर (हि.स.)। नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा शहर के प्रवेश द्वार में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल परिसर का निर्माण कराया गया है। 25 दिसंबर को अटलजी की 101 वीं जयंती के अवसर पर इस परिसर का वर्चुअली लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम सेहराडबरी मोड़ के पास लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में निर्मित अटल परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में अटल परिसर बनाया गया है। अटलजी हम सबके प्रेरणास्त्रोत है। हम जब धमतरी शहर में प्रवेश करेंगे तो उनका आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे। यह अटल परिसर हम सबके लिए प्रेरणा और ध्यान का केंद्र बनेगा। आज मंच में भाजपा के पुरोधा बैठे हैं जिनसे हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं। इस अवसर पर मंच पर पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपा राम साहू, नगर निगम स्पीकर कौशल्या देवांगन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डा एन पी गुप्ता, निर्मल बरड़िया, कुंजलाल देवांगन, शिरोमणी राव घोरपड़े, शिव शर्मा, श्यामा नरेश साहू सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को अनुज्ञा पत्र प्रदान किया गया। वहीं उपस्थित अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा