धमतरी : सहायक प्राध्यापक ने स्कूल को भेंट की सहयोग राशि
धमतरी, 26 जुलाई (हि.स.)। एनसीईआरटी की सहायक प्राध्यापक डा हुमा कयूम ने शुक्रवार को शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चर्रा को शाला विकास के लिए चार हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट की गई। वे यहां स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंची थी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से मुलाकात करके उनसे बातचीत की। बच्चों ने कविता, कहानी का पाठ किया। शाला की शैक्षिक स्तर व शाला के रख रखाव, भौतिक सुविधा, पर्यावरण पुस्तकालय, प्रबंधन को देखकर बहुत प्रभावित हुई। शाला के प्रयास से प्रभावित होकर शाला के विकास के लिए चार हजार रुपये सहयोग राशि भेंट की। उनके इस सहयोग के शाला प्रबंधन समिति ने आभार माना है।
डा हुमा कयूम पहली केंद्रीय अधिकारी हैं जिन्होंने शाला को सहयोग किया है। सभी शिक्षक व बच्चों की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक कुलेश्वर सिन्हा, शाला के प्रधान पाठक देवनाथ साहू, शिक्षक कुलदीप कोसरिया, शिक्षिका सत्या साहू, नरगिस परवीन व काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर