अंबिकापुर: मृतकों के वारिसों के लिए 72 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत
अंबिकापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले में प्राकृतिक आपदाओं के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को बड़ी राहत मिली है। अपर कलेक्टर सरगुजा द्वारा विभिन्न तहसीलों में हुई घटनाओं के तहत मृतकों के वारिसों के लिए कुल 72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा राहत मद से प्रदान की जा रही है।
स्वीकृत सहायता के अंतर्गत तहसील अंबिकापुर के परसा निवासी कलावती की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस संजय को, उप तहसील कुन्नी लखनपुर के गोरेयापीपर निवासी महेश की सांप काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस सुहंग साय को, प्रतापपुर निवासी लक्की बरगाह की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस बिकुल बरगाह को तथा खूंटिया निवासी कार्तिक और रामजीत की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस क्रमशः राम सिंह और रामजन को सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह तहसील लखनपुर के पुहपुटरा निवासी राजेन्द्र, चोडेया निवासी एतवार साय, जयपुर निवासी भोला राम, रामपुर निवासी अजय दुबे तथा बेलखरिखा निवासी प्रियांशी मरकाम की क्रमशः पानी में डूबने और सांप काटने से हुई मृत्यु के मामलों में उनके वारिसों इंदु श्रीवास, पुटो धनगुण, अधनी, गणेश दुबे और जयन्द्र पाल सिंह को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी गई है।
उप तहसील राजापुर के जजगा निवासी सुमन मिंज की आकाशीय बिजली से, कोट निवासी जुगमुनी, हर्रामार निवासी सोधन तथा उडूमकेला निवासी आर्यन दास की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिसों टिरंगा, बिफना मांझी, कुन्ती बाई और विद्या दास को भी सहायता राशि स्वीकृत की गई है। वहीं तहसील उदयपुर के खम्हरिया निवासी सत्येन्द्र सिंह और दावा निवासी धोबी राम तथा तहसील बतौली के देवरी निवासी अलबिनुस बड़ा और तहसील सीतापुर के हरदीसांड निवासी रामबिलास एक्का की मृत्यु पानी में डूबने और आकाशीय बिजली से होने पर उनके वारिसों निलीमा सिंह पैकरा, श्यामबाई, कांति बड़ा और गुनापति को भी चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह