जिले के 1320 स्कूलों में हो रहा आकलन परीक्षा का आयोजन

 


धमतरी, 26 सितंबर (हि.स.)। धमतरी जिले में इन दिनों प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में तिमाही मूल्यांकन परीक्षा चल रही है। यह परीक्षा धमतरी जिले के लगभग 880 प्राथमिक एवं 440 मिडिल स्कूल में आयोजित है।

शिक्षा गुणवत्ता सुधारने तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे है। इसके तहत बच्चों के शिक्षा स्तर जानने इन दिनों तिमाही मूल्यांकन परीक्षा ली जा रही है। 26 सितंबर को बच्चों ने संस्कृत का प्रश्नपत्र हल किया। आज 27 को विज्ञान एवं 28 को सामाजिक विज्ञान की पर्चे हल करेंगे। आठवीं के छात्रों ने 26 सितंबर को विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र हल किया। 27 को संस्कृत एवं 28 को हिंदी की परीक्षा होगी। प्राथमिक शाला स्तर आकलन परीक्षा में पांचवी के छात्रों ने 26 सितंबर को पर्यावरण का प्रश्नपत्र हल किया। 27 को भाषा का आकलन परीक्षा देगें। चौथी के छात्रों ने 26 को अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। 27 को गणित विषय की परीक्षा दिलाएंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे एवं मिडिल स्तर की परीक्षा 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक की मूल्यांकन परीक्षा आज 27 सितंबर को तथा माध्यमिक की मूल्यांकन परीक्षा कल 28 सितंबर को संपन्न होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा