छग विधानसभा मानसून सत्र : आज दूसरे दिन साय सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा
रायपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के आज मंगलवार काे दूसरे दिन साय सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। वहीं दो ध्यानाकर्षण बिंदु भी लगाए गए हैं। आज 6 विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर भी रखे जाएंगे। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 7 हजार 329 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है।
सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है। जिसमें भाजपा विधायक राजेश मूणत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिना निविदा और कार्यादेश के टी-शर्ट और टोपी की खरीद किये जाने की ओर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। वहीं अनिला भेंडिया, संगीता सिन्हा, सावित्री मनोज मण्डावी, प्रदेश की आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट वितरण का सुचारू रूप से संचालन नहीं किये जाने की ओर महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी।
प्रश्नकाल में पहला सवाल विधायक धरमलाल कौशिक पूछेंगे। वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत फर्मों, कंपनियों और संस्थाओं के इम्पैनलमेंट के बारे में सवाल करेंगे।जिसका जवाब डिप्टी सीएम अरुण साव देंगे। इसके बाद विधायक कवासी लखमा बस्तर संभाग में ब्रिज निर्माण कार्यों पर सवाल करेंगे।इसका जवाब भी डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव देंगे।
विधायक अनुज शर्मा सिलतरा में औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने को लेकर सवाल करेंगे। इस जवाब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन देंगे। विधायक पुन्नुलाल मोहले मुंगली विधानसभा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का ब्यौरा संबंधित विभाग के मंत्री से पूछेंगे। इसका जवाब अरुण साव देंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (क्रमांक 22 सन् 2005) की धारा 25 की उपधारा (4) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023 पटल पर रखेंगे।विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री (गृह), कंपनी अधिनियम, 2013 (क्रमांक 18 सन् 2013) की धारा 395 की उपधारा (1) के पद (बी) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का ग्यारहवां वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वर्ष 2021-2022 पटल पर रखेंगे।श्याम बिहारी जायसवाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2008 (क्रमांक 21 सन् 2008) की धारा 43 की अपेक्षानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन सत्र 2022-23 (दिनांक 01 जुलाई, 2022 से 30 जून, 2023 तक) पटल पर रखेंगे।दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अधिनियम, 1962 (क्रमांक 58 सन् 1962) की धारा 31 की उपधारा (11) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का बीसवां वार्षिक प्रतिवेदन एवं हिसाब पत्रक वित्तीय वर्ष 2021-2022 पटल पर रखेंगे।केदार कश्यप, सहकारिता मंत्री, छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 (क्रमांक 17 सन् 1961) की धारा 58 की उपधारा (7) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित का अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2022-23 पटल पर रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल