छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम 20-21 जनवरी को

 


रायपुर, 16 जनवरी (हि.स.)।विधान सभा परिसर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुकर्जी, प्रेक्षागृह में दिनांक 20 व 21 जनवरी, 2024 को विधानसभा सदस्यों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस अध्यक्ष लोकसभा, ओम बिरला , दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

मंगलवार को विधान सभा सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस प्रस्तावित प्रबोधन कार्यक्रम में विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को मार्गदर्शन दिया जायेगा । प्रबोधन कार्यक्रम के प्रथम दिवस के तृतीय सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।प्रबोधन कार्यक्रमके प्रथम दिवस विधानसभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सतीश महाना, और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया का भी संबोधन होगा ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय में प्रबोधन कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 21 जनवरी, 2024 को गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधायकों को मार्गदर्शन देंगे। इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी सदस्यों को संबोधित करेंगे।

अलग अलग सत्रों में होने वाले इन कार्यक्रमों में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्रीगण एवं समस्त विधायकगण तथा विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा