डंकनी नदी तट से आर्सेलर मित्तल कंपनी ने अयस्क अपशिष्ट हटाना शुरू किया
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी(हि.स.)। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद आर्सेलर मित्तल कंपनी द्वारा दंतेवाड़ा में डंकनी नदी तट पर डाली जा रही लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। खनिज विभाग द्वारा पत्र जारी कर ठेकेदार को लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ हटाने के निर्देश दिए गए थे। विदित हो कि लाल मिट्टी डंकनी नदी तट पर डाले जाने की खबर सुर्खियों में आई थी, जिसे लेकर ग्रामीण पूर्व में भी विरोध कर चुके हैं।
मेसर्स आर्सेलर मित्तल एंव निपॉन इंडिया लिमिटेड, किरंदुल द्वारा शंकनी- डंकनी नदी के किनारे स्थित गड्डों में लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ डालकर समतलीकरण कार्य किया गया था। शंकनी-डंकनी नदी की जैव विविधता पर प्रतिकुल प्रभाव न पड़े एवं अपशिष्ट पदार्थ के शंकनी-डंकनी नदी में बहाव को रोकने के लिए कलेक्टर कार्यालय दंतेवाड़ा द्वारा पूर्व में डाले जा चुके लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ को खोदकर हटाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश पर अमल करते हुए मेसर्स आर्सेलर मित्तल एंव निपॉन इंडिया लिमिटेड किरंदुल ने लौह अयस्क अपशिष्ट पदार्थ को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। अपशिष्ट पदार्थ को हटाने के दौरान शंकनी-डंकनी नदी की जैव विविधता एवं किनारे स्थित प्राकृतिक तटबंध (बंड) को नुकसान न पहुंचाने के सक्त निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे