आरंग विधानसभा के प्रेक्षक मीर तारिक ने किया स्ट्रांग रूम का अवलोकन
Oct 29, 2023, 19:19 IST
रायपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के प्रेक्षक (सामान्य) मीर तारीक अली ने रविवार को स्ट्रॉग रूम का अवलोकन किया। साथ ही सामग्री वितरण एवं वापसी, बसों की व्यवस्था, पार्किंग, सिंलग्न मैनपावर के वेलफेयर तथा मशीनों की सुरक्षा की जानकारी ली। इस अवसर पर आरंग विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर अतुल विश्वकर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी प्रभात सक्सेना, आलोक वर्मा उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल