राज्य महिला आयोग में पांच सदस्यों की नियुक्ति

 

रायपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य सरकार ने राज्य महिला आयोग में पांच नए सदस्यों की नियुक्ति की है। जिनमें लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, ओजस्वी मंडावी, दीपिका सोरी व प्रियवंदा सिंह जूदेव शामिल हैं। सदस्यों का कार्यकाल आदेश जारी होने के दिनांक से 3 वर्ष अथवा आगामी आदेश तक जो भी पहले हो के लिए होगा। महिला व बाल विकास विभाग की संयुक्त सचिव डा. रेणुका श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से शुक्रवार काे जारी हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल