रायपुर : पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड 'छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग' के अध्यक्ष नियुक्त

 


रायपुर, 3 फरवरी (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा पूर्व मुख्य सचिव और रेरा के पूर्व चेयरमैन विवेक ढांड को ‘छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग‘ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को यहां महानदी भवन, नवा रायपुर से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किए जाने वाले प्रशासनिक नवाचारों तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर राज्य सरकार की सुझाव देने के उद्देश्य से ‘छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग‘ का गठन किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद