आरटीई के दूसरे चरण में आवेदन एक जुलाई से
Jun 25, 2024, 16:43 IST
जगदलपुर, 25 जून (हि.स.)। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अभी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, 30 जून तक संबंधित स्कूलों में प्रवेश होंगे। जबकि आरटीई के अनुसार दूसरे चरण में प्रवेश के लिए 1 जुलाई से फार्म भरे जाएंगे। दूसरे चरण के तहत प्रवेश के लिए 1 जुलाई से आवेदन मंगाए जाएंगे। जबकि 17 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉटरी निकाली जाएगी। इसके अनुसार 22 जुलाई से 31 जुलाई तक स्कूलों में प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जिन बच्चों को सीटें मिली है, उन्हें संबंधित स्कूल प्रवेश देंगे, स्कूल इन्हें प्रवेश् देने में आनाकानी करते हैं, या पैरेंट्स को परेशान करते हैं तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रकेश पांडे / गेवेन्द्र