बलरामपुर : आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

बलरामपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिला आबकारी अधिकारी ने आज बुधवार को बताया कि आबकारी विभाग के अंतर्गत राज्य में आबकारी आरक्षक के रिक्त 200 पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को परीक्षा एजेंसी निर्धारित किया गया है। इस हेतु समस्त पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के वेबसाइट व्यापम सीजी डॉट सीजी स्टेट डॉट जीवोव्ही डॉट इन पर आमंत्रित किये गए है।
विभाग के अंतर्गत अनारक्षित के 84 पद, अनुसूचित जाति के 24 पद, अनुसूचित जनजाति के 64 पद तथा पिछड़ा वर्ग के 28 पद रिक्त है। उन्होंने जिले के इच्छुक उमीदवारों से अपील किया है कि व्यापम के वेबसाइट में जा कर आवेदन भर सकत हैं। अधिक जानकारी के लिए व्यापम के साइट का अवलोकन किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय