छग विस चुनाव :अंतागढ़ में तीन भूत घूम रहें हैं, जनता को इनको भगाना है - भूपेश बघेल

 


कांकेर, 03 नवंबर(हि.स.) (हि.स.)। जिले के अंतागढ विधानसभा के पखांजुर पुराना बाजार बस स्टेड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से कांग्रेस प्रत्याशी रूपसिंग पोटाई के समर्थन में वोट करने का अपील किया। उन्होने अंतागढ़ में कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अनुप नाग व अन्य बागी प्रत्याशियों का नाम लिए बिना कहा कि अंतागढ़ विधानसभा में तीन भूत घूम रहें हैं,अंतागढ के जनता को इन भूतों को भगाना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणाओं को रखते हुए कहा कि बिजली बिल 200 यूनिट तक सम्पूर्ण माफ होगा ,400 यूनिट तक का आधा बिल छूट होगा।धान का समर्थन मूल्य सरकार बनाने के बाद 28 सौ रुपये दिया जाएगा वहीं धान 15 क्विंटल से 20 क्विंटल प्रति एकड़ खरीद शुरू हो गया है। किसानों का कर्जा फिर से माफ किया जाएगा, महिला समितियों का कर्ज भी माफ किया जाएगा। घरेलू गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी दिया जाएगा। केजी से लेकिन पीजी तक का पढ़ाई मुफ्त किया जाएगा। खुवचंद बघेल योजना से अब 10 लाख मुफ्त इलाज तथा एपीएल परिवारों को 05 लाख का मुफ्त इलाज किया जाएग। तथा सडक़ दुर्घटना में सम्पूर्ण इलाज फ्री किया जाएगा एवं अन्य घोषणा किया गया है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने रूपसिंग पोटाई को किसान का बेटा कहते हुए कहा कि बंग समाज के आंदोलन में पखांजुर से रायपुर और दिल्ली तक आपके साथ खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसे प्रत्याशी मिला है जो हर भाषा मे बात कर सकता है, गरीब किसानों की तकलीफ समझ सकता हैं। रूपसिंह पोटाई हर वर्ग से जुड़कर बेहतर कार्य कर पायेगा,अंतागढ विधानसभा को विकास की ओर ले जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी, जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, विधानसभा प्रभारी बसंत यादव, पखांजुर नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे