न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में वार्षिक खेलकूद ‘द मावेरिक्स’ का भव्य आयोजन

 






कोरबा, 20 दिसंबर (हि. स.)। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा में आज शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के द्वितीय चरण का सफल एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। यह चरण विद्यालय के सीनियर वर्ग (कक्षा VI से XII) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने खेल कौशल, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितीश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा तथा विशिष्ट अतिथि प्रेमलता यादव, वनमंडलाधिकारी, कोरबा रहीं। अतिथियों ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ सहभागिता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट ने सभी को प्रभावित किया।

मुख्य अतिथि नितीश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मसंयम जैसे गुणों को भी विकसित करते हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि प्रेमलता यादव ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमेन किशोर कुमार साहू ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से विद्यार्थी जीवन की चुनौतियों का सामना करना सीखते हैं। वहीं डायरेक्टर दिलीप कुमार साहू ने कहा कि खेल बच्चों में टीम वर्क, धैर्य और आत्मविश्वास विकसित करते हैं, जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डीएस राव ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया, ताकि सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों को समान अवसर मिल सके। उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। उपप्राचार्या कीर्ति हेरिट ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों में निरंतर उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर प्रधान पाठक जगजीत सिंह भट्टी सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जंप, शॉट पुट तथा विभिन्न टीम गेम्स सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय परिसर खेल उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल द्वारा आयोजित यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी