जांजगीर: आईजी के द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा का किया गया वार्षिक निरीक्षण

 




कोरबा/जांजगीर-चाम्पा, 26 जुलाई (हि.स.)I पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के द्वारा शुक्रवार काे जिला जांजगीर-चाॅपा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर रक्षित केन्द्र जांजगीर में जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों से रूबरू हुए एवं उनकी समरूयाओं के निराकरण करने का आश्वासन दिये साथ ही थाना / चौकी में पदस्थ अधि/कर्म को थाना में आने वाले पीड़ितों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का उचित निराकरण एवं अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस सम्मेलन के पश्चात रक्षित केन्द्र के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें वाहन शाखा एवं सभी वाहनों तथा दस्तावेजों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्टोर शाखा का निरीक्षण कर उपब्ध समाग्रियों का सही तरीके से रख रखाव करने एवं उसके सही समय पर वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार आर्म्स शाखा का भी निरीक्षण कर हथियारों को सुरक्षित रखने तथा नियमित रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिये गयें।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय का का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर शाखाओं के कार्यों की जानकारी ली, जिसमें कार्यालय में संचारित किये जा रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका की जांच कर आवश्यक प्रविष्टिओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित पेशन प्रकरणों, विभागीय भविष्य निधि, जिले में चल रहे निर्माण कायों, बजट की स्थिति, न्यायालय संबंधी प्रकरणों, निलंबित अधि/कर्म, तथा उनके अपील अवकाश निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली तथा थाना चौकी में पदस्थ कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने तथा अनावश्यक लंबित नहीं रखने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण कार्यक्रम दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर विवेक शुक्ला (आईपीएस), अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल, एसडीआेपी चाम्पा यदुमणि सिदार, डीएसपी (मुख्यालय) विजय पैकरा, SDOP जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी, डीएसपी अजाक अनिल कुर्रे, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी तथा जिले के थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल