छात्रों की समस्याओं पर एक फोन काल में मिल रहा समाधान
परीक्षा का डर भगाने शुरू की गई है हेल्पलाइन
धमतरी, 28 फरवरी (हि.स.)। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हेल्पलाइन 2024 का संचालन किया जा रहा है। यह हेल्पलाइन 22 फरवरी से शुरू हुई है और 22 मार्च तक चलेगी। हेल्पलाइन में रसायन की विषय विशेषज्ञ श्रीमती कादम्बिनी पटले ने रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा की तैयारी के संबंध में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया। मनोवैज्ञानिक डा वर्षा वरवंडकर द्वारा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया। हेल्पलाइन में छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, महासमुन्द, सक्ती, रायगढ़ धमतरी, गरियाबन्द, राजनांदगांव, सरगुजा, बलरामपुर, दुर्ग एवं अन्य जिलों के छात्रों की शंकाओं का समाधान किया गया। विद्यार्थियों द्वारा माडल पेपर से कितना प्रतिशत प्रश्न आएगा, अंग्रेजी में कौन-कौन से निबंध आ सकते हैं, पढ़ाई करते-करते नींद आ जाती है, याद नहीं रहता है, भूल जाता हूं, अकार्बनिक रसायन की तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए जैसे प्रश्न पूछे गये। प्रतिदिनि 100 से अधिक काल हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर पर प्राप्त हो रहे हैं। हेल्पलाइन का संचालन उपसचिव जेके अग्रवाल, हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डा प्रदीप कुमार साहू एवं सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, राजेन्द्र दुबे द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा