चुनावी बहस से नाराज पड़ोसी ने बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

 


कांकेर, 16 नवंबर (हि.स.)। जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 01 में बुजुर्ग रवि हालदार को पड़ोसी गौर हालदार ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, हमले में रवि हालदार के गर्दन पर गहरी चोट लगी हैं। जिसे आज गुरुवार को पखांजुर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 07 नवंबर को हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के चर्चा के दौरान दोनों में आपसी बहस हो गई। इस दौरान एवं आवेश में आकर पड़ोसी गौर हालदार ने कुल्हाड़ी से रवि हालदार पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे