अनंत साई हॉस्पिटल'' द्वारा विधायकों के लिए विधानसभा परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Feb 28, 2024, 17:10 IST
रायपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को विधानसभा परिसर में विधायकों के लिए ‘‘अनंत साई हॉस्पिटल’’ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में विधायकों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक गण एवं विधान सभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल