दूसरी कक्षा में अध्यनरत एक मासूम छात्रा की मलेरिया से हुई माैत

 


बीजापुर, 13 जुलाई (हि.स.)। जिले के विकास खंड भोपालपटनम के बालिका पोटाकेबिन तारलागुड़ा में दूसरी कक्षा में अध्यनरत एक मासूम छात्रा दीक्षिता रेगा उम्र 8 वर्ष मलेरिया से पीड़ित हाेने पर जिला अस्पताल बीजापुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था, जिसे जगदलपुर के मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। मेकाॅज में उपचार के दाैरान आज शनिवार को उसकी माैत हाे गई।

मिली जानकारी के अनुसार बालिका दीक्षिता रेगा 7 जुलाई को पोटाकेबिन में आई थी, 8 व 9 जुलाई को वह पोटाकेबिन में थी। 10 जुलाई को उसके माता-पिता लेने आये बच्ची के पालक ने अधीक्षिका से सहमति पत्र भी दिया कि वे बच्ची को अपने साथ ले जाएंगे। बच्ची का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में भी चला। बच्ची की हालत काफ़ी बिगड़ने के बाद उसे जगदलपुर के मेडिकल कालेज रिफर किया गया, जहां बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं डीएमसी राव ने बताया कि मैं एक दिन पहले तारलागुड़ा पोटाकेबिन के दौरे पर था। सभी बच्चों से मुलाक़ात की और सभी बच्चों से सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए कहा था। साथ ही अधीक्षिका को भी निर्देश दिया गया था कि सभी बच्चे शयन कक्ष में मच्छरदानी का प्रयोग करें और आस-पास साफ-सफाई का भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल