मुख्य सचिव अमिताभ जैन को राज्य नीति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया
Jun 29, 2024, 18:46 IST
रायपुर, 29 जून (हि.स.)। राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मुख्य सचिव के कर्तव्यों के साथ-साथ उन्हें राज्य नीति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
1989 बैच के आई ए एस अधिकारी श्री जैन मुख्य सचिव के दायित्व पर पूर्ववत कार्य करते रहेंगे। यह दायित्व उन्हें अतिरिक्त तौर पर सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि, नीति आयोग अध्यक्ष रहे पूर्व सीएस अजय सिंह को राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है। इसकी वजह से आयोग में उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया था।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा