भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह  : डेयर डेविल्स के जवानों का मोटरसाइकिल पर हैरत अंगेज करतब, लोगों ने क‍िया खूब पसंद

 








- डेयर डेविल्स के जवान की मोटरसाइकिल आग के लपटों के बीच से निकली

रायपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना के डेयर डेविल्स ने अपने करतब और अदम्य साहस का परिचय देते हुए रोमांचित कर दिया। डेयर डेविल्स के डबल क्राॅसिंग, परेलेल क्राॅसिंग के करतब को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। सैलूट करते हुए हर जवानों ने चलती हुई मोटरसाइकिल में विपरित दिशा में सैल्यूट किया। इसके अलावा चलती हुई मोटरसाइकिल पर टैंक के उपर विपरित दिशा में खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाते हुए और मोटरसाइकिल की सीट को खाली छोड़कर सम्मान प्रकट किया। साथ ही मोटरसाइकिल में कमल की आकृति बनाकर प्रस्तुति दी। इसी तरह एक जवान ने चलती मोटरसाइकिल पर सीढ़ी से चढ़ते-उतरते हुए अनोखा प्रदर्शन क‍िया।

साइंस काॅलेज मैदान में आयोजित सैन्य प्रदर्शनी के तीसरे दिन आज सोमवार को सुबह से ही हर वर्ग के नागरिक डेयर डेविल्स के हैरत अंगेज करतब को देखने के लिए पहुंचे और डेयर डेविल्स के जवानों की मोटरसाइकिल जैसे ही आग के पलटों के बीच से छलांग लगाई, वैसे ही दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने जवानों को अभिवादन किया और खूब तालियां बजाई। इसके अलावा डेयर डेविल्स ने पेरेलर और डबल क्रांसिंग को देखकर लोग का रोमांच बढ़ गया। डेयर डेविल्स के हैरत अंगेज करतब को लोगों ने खूब पसंद करते हुए उनकी सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर