अमासीकॉन 2023 : इंटरनेशनल कांफ्रेंस रायपुर में, देश-विदेश के 1600 डॉक्टर होंगे शामिल
रायपुर , 1 नवंबर (हि.स.)। मध्यभारत में पहली बार इतने भव्य स्तर पर एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सर्जन एसोसिएशन एवं श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के संयुक्त तत्वाधान मे अमासीकॉन 2023 में देश-विदेश के 1600 से अधिक डॉक्टर मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में एकत्र होंगे और यहां वे नई तकनीक और एडवांस रोबोटिक सर्जरी के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जन ऑफ इंडिया (अमासी) के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी और श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने बुधवार को बताया कि इसमें विशेष रूप से आमासीकॉन के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सी. पलानीवेल्लू, प्रेसिडेंट अमासीकॉन डॉ वर्गीसी सीजे और डॉ रमेश अर्थनारी समेत अन्य विशेष रूप से रहेंगे। इस इंटरनेशनल कांफ्रेस में करीब 150 मरीजों की निःशुल्क सर्जरी हॉस्पिटल में इन सर्जन के द्वारा की जाएगी। इसके लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो चुका है। ये कांफ्रेस 2 से 5 नवंबर तक होगा और 3 और 4 नवंबर को मरीजों की सर्जरी होगी। इसके लिए अस्पताल में 10 ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए है जहां लगभग 12 घंटे तक लगातार सर्जरी चलती रहेगी। इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी की नई तकनीक के बारे में भी जानकारियां साझा की जाएगी।
कैडेवर पर भी होगी 6-7 सर्जरी
डॉ. देवेंद्र नायक ने बताया कि कैडेवर पर भी 6-7 अलग-अलग प्रकार की सर्जरी प्लान की गई है. इसमें एक साथ 9-10 हॉल में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कांफ्रेंस हॉल में डॉक्टरों के लेक्चर आयोजित होंगे। इसके अलावा एफ मास की डिग्री भी 350 डॉक्टरों को इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में प्रदान की जाएगी।
देश-विदेश के यह नामी डॉक्टर होंगे शामिल
आमासीकॉन के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सी. पलानीवेल्लू, प्रेसिडेंट अमासीकॉन डॉ वर्गीसी सीजे, डॉ रमेश अर्थनारी, डॉ. कुओ-सीन चेन ताइपे शहर, ताइवान, डॉ. मोहम्मद सेरा काहिरा, मिस्र, डॉ. रवि मरुदनायगम इंग्लैंड (यूके), डॉ. नागा वेंकटेश जयंती लंदन (यूके), डॉ. संजीव कृष्ण पाटणकर न्यू जर्सी यूएसए, डॉ. सुरेंद्र मंटू सिंगापुर।
कौन-कौन सी सर्जरी होगी
मोटापा कम करने की सर्जरी, हार्निया की सामान्य व जटिल सर्जरी, लिवर, पैंक्रियास, पित की नली, स्प्लीन की सर्जरी, हाइटस हार्निया, गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स रोग, एड्रेनल ग्लैंड की सर्जरी, कोलोरेक्टल सर्जरी, कैंसर सर्जरी, आहर नाल का कैंसर, अमाशय का कैंसर, मल द्वार का कैंसर, लिवर, पैंक्रियास, गॉलब्लेडर का कैंसर। इसके अलावा स्त्री रोग विभाग के अंतर्गत गर्भाशय, फाइब्रॉएड, ओवेरियन सिस्ट, गर्भाशय, ओवरी का कैंसर के साथ-साथ सभी प्रकार की कैंसर सर्जरी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र