जगदलपुर : उद्घाटन के लिए आई थी दिल्ली से जगदलपुर पहुंची एलायंस एयर की फ्लाइट

 


31 मार्च के बाद लोगों को मिलने की है, संभावना जगदलपुर से जबलपुर वाया दिल्ली की फ्लाइट

जगदलपुर, 15 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर से जबलपुर वाया दिल्ली के लिए शुरू हुई एलायंस एयर फ्लाइट इस महीने शहर नहीं आएगी। उल्लेखनीय है कि 12 मार्च जो एलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली से जगदलपुर पहुंची थी, वह सिर्फ सेवा के उद्घाटन के लिए यहां आई थी। इस पूरे महीने एलायंस एयर फ्लाइट जगदलपुर नहीं आएगी।

बताया जा रहा है कि समर शेड्यूल में ही फ्लाइट को शुरू किया जाना है, इसलिए फ्लाइट को इस महीने शुरू नहीं किया जा रहा है। जिस दिन फ्लाइट शुरू हुई उसके बाद लोगों को लगा कि अब सप्ताह में तय किए गए दो दिनों की उन्हें एलायंस एयर फ्लाइट की दिल्ली तक की सेवा मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोगों ने फ्लाइट के शुरू होती ही एलायंस एयर की वेबसाइट पर जाकर जब बुकिंग शुरू करवाई तो उन्हें नो फ्लाइट दिखने लगा। लोग बेवजह एलायंस एयर फ्लाइट की बुकिंग के लिए परेशान होते रहे। लोगों में इस बात को लेकर निराशा है कि यदि फ्लाइट सिर्फ एक दिन के लिए ही शहर आई थी, तो इसकी जानकारी पहले ही दिन क्यों नहीं दी गई।

एलायंस एयर के स्टेशन इंचार्ज पवन शर्मा के अनुसार समर शेड्यूल में ही फ्लाइट शुरू की जाएगी अर्थात 31 मार्च के बाद लोगों को एलायंस एयर फ्लाइट यहां से मिलेगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल की अलग-अलग तरीखों पर सफर करने के लिए लोग तीन से चार दिन बाद बुकिंग करवा सकते हैं, तब तक वेबसाइट पर बुकिंग नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे