रायपुर : मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप
रायपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीट पर मतदान हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, लोकसभा के मतदाता फोन करके शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फोटो बड़ी और स्पष्ट है लेकिन मेरी फोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है. फोटो तो वैसी ही दी गई थी जैसी चुनाव आयोग ने मांगी थी. यह निष्पक्षता के चुनाव आयोग के दावों की कलई खोलता है. क्या यह षडयंत्रपूर्वक किया गया है? लेकिन इससे परिणाम नहीं बदलने वाला है.
उल्लेखनीय है कि, दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन सीटों, राजनांदगांव, महासुमंद और कांग्रेस सीट पर आज मतदान किया जा रहा है. वहीं दोपहर एक बजे तक इन तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद