कोरबा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण: कलेक्टर

 


















कोरबा 15 दिसम्बर (हि . स.)। भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी सीएस कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये भारत सरकार के प्रमुख योजनाओं के लिए आउटसोर्सिंग गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन के सम्बन्ध में सभी जिला कलेक्टरों की समीक्षा बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। अतिरिक्त सचिव व विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी सीएस कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों से जनहित के अनेक कार्य हुए हैं। इसी कड़ी में विगत माह से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है ताकि आमजन को हुए लाभ और जनहितकारी योजनाओं से तत्काल मौके पर निराकरण किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को आईईसी वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी जुड़ेंगे। उन्होंने सभी कलेक्टरो से विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे केन्द्र सरकार के प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित लोगों मे समयबद्ध तरीके से पहंुचाया जा सके।

जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर सौरभ कुमार सीईओ जिला पंचायत श्री विश्वदीप, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू व दिनेश नाग, सभी सीएमओ नगरीय निकाय, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य, कृषि सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार ने अतिरिक्त सचिव व राज्य प्रभारी अधिकारी सीएस कुमार को जानकारी देते हुए बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिले में आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस हेतु जिला, विकासखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर समिति का गठन कर लिया गया है। साथ ही हर ग्राम पंचायत में जागरूकता वाहन के स्वागत-सत्कार और अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु स्वागत समिति एवं उत्सव समिति का गठन भी किया गया है। साथ ही आईईसी जागरूकता वाहन के यात्रा हेतु रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी