जगदलपुर : शराब पीने की आदी महिला ने जहर सेवन कर की आत्महत्या
जगदलपुर, 29 जून (हि.स.)। जिले के करपावंड थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सोनपुर में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला को शराब पीने की आदी थी, पति द्वारा उसे बार-बार शराब पीने से मना करने पर नाराज महिला ने जहर का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
करपावंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर निवासी महिला शराब पीने की आदि थी। पति महिला को शराब छोड़ने के लिए कह रहा था। जिससे नाराज होकर पत्नी ने शुक्रवार देर रात जहर खा लिया। महिला को उल्टी करता देख परिजन उसे बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेकॉज लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे