राजनांदगांव शहर में निकली अक्षत कलश शोभायात्रा
राजनांदगांव, 21 दिसंबर (हि.स.)। भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या से पहुंची अक्षत कलश की राजनांदगांव शहर में गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अक्षत कलश शोभायात्रा के बाद कलश का वितरण वार्डों एवं मोहल्लों में किया जायेगा। वहीं घर-घर जाकर आमजन को आमंत्रित किया जायेगा।
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भगवान राम की 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थित में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर पूरे देश भर में तैयारियां शुरू हो गई है और देश भर के लोगों को आमंत्रित करने अक्षत कलश रवाना किया गया है। अयोध्या से अक्षत कलश यात्रा के राजनांदगांव पहुंचने पर वैदिक मंत्रोचार से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात शहर में भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।
अक्षत कलश शोभायात्रा शहर के इमाम चौक स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर से निकाली गई जो कि शहर भ्रमण पश्चात गुरु द्वारा चौक, पहुंचकर समाप्त हुई। इसके पश्चात अक्षत कलश का वितरण वार्डों एवं मोहल्लों के लिए किया गया। इस अवसर पर अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति के सदस्यों ने बताया कि अक्षत कलश पूजन का उद्देश्य राम मंदिर को लेकर सभी भारतीयों को 22 जनवरी भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण दिया जायेगा जो कि हर घर में जाकर अयोध्या आने का निमंत्रण है।
विश्व हिन्दू परिषद् प्रांत सहमंत्री नंदुराम साहू ने बताया कि राजनांदगांव शहर में निकली कलश यात्रा में बडी़ संख्या में महिलाएं भजन कीर्तन करते हुए शामिल हुई। इस मौके पर जय श्रीराम के नारों का गुंजायमान होता रहा। वहीं अक्षत कलश शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह जगह स्वागत किया गया। अक्षत कलश शोभा यात्रा में शामिल महिला पूर्णिमा साहू का कहना है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की तपस्या अब सफल हो रही है ।
श्रद्धालु श्वेता ने कहा कि अक्षत कलश यात्रा के लिए सुसज्जित भव्य रथ तैयार किया गया था। रथ में भगवान श्रीराम, भाई लक्ष्मण, माता सीता और हनुमानजी विराजित किये गये थे। जो कि आकर्षण का केन्द्र रहे। अक्षत कलश यात्रा में महिलाएं कलश धारण किये काफी उत्साहित नजर आई।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/ चंद्रनारायण शुक्ल