एयर कंडीशन बस की बुकिंग, भेज दी गई खटारा बस, यात्रियों ने की पुलिस में शिकायत
धमतरी, 21 दिसंबर (हि.स.)। आरामदायक यात्रा का सपना लेकर एयर कंडीशन बस की बुकिंग कराने वाले धमतरी के सोरिद वार्ड निवासी यात्रियों को उस समय भारी निराशा का सामना करना पड़ा, जब तय सुविधा के बजाय उन्हें जर्जर हालत की बस भेज दी गई। बार-बार खराब होती बस और ठंड में रातभर फंसे यात्रियों को आखिरकार बिना यात्रा किए लौटना पड़ा। रविवार को परेशान यात्रियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर पूरी राशि वापस दिलाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार सोरिद वार्ड के कुछ लोगों ने पंपलेट में दर्शाई गई बेहतर सुविधाओं से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों की यात्रा के लिए एक ट्रेवल्स की एयर कंडीशन बस बुक कराई थी। प्रति व्यक्ति साढ़े छह हजार रुपये की दर से कुल एक लाख पैंसठ हजार रुपये की राशि आनलाइन जमा की गई थी। शनिवार सुबह 11 बजे यात्री बस के इंतजार में तैयार बैठे रहे, लेकिन बस शाम लगभग चार बजे पहुंची। यात्रा शुरू होने के कुछ ही समय बाद राजिम के पास बस खराब हो गई, जिसे चालक ने किसी तरह ठीक किया। इसके बाद आगे बढ़ते ही सिमगा के पास बस का टायर फट गया। ठंड के मौसम में यात्री पूरी रात बस में ही बैठे रहे। हालात बिगड़ते देख अगली सुबह रविवार लगभग सात बजे बस को वापस धमतरी लाया गया। यात्रियों का आरोप है कि एयर कंडीशन बस की बुकिंग के बावजूद खराब और असुविधाजनक बस भेजकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई। परेशान यात्रियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पूरी राशि वापस दिलाने की मांग की। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और बस मालिक को थाने तलब किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा