अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, आदि पदों पर समावेशित करने की सुविधा दी जाएगी
Jul 26, 2024, 18:47 IST
रायपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, आदि पदों पर समावेशित करने की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शुक्रवार को यह घोषणा की है ।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों को बताते हुए हर्ष है कि छग सरकार अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, आदि पदों पर समावेशित करने की सुविधा देगी। विशेष आरक्षण के लिए शीघ्र निर्देश दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल