कोरबा: गाड़ी बुक कर लूटपाट व फिरौती की मंशा से चालक को किया अगवा कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार
कोरबा, 1 मार्च (हि. स.)। कोरबा पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। करतला थानांतर्गत नवाडीह सेंदरीवाली गांव निवासी अमित साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी हत्यारे मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नकाबपोश आरोपियों ने लूटपाट और फिरौती की मंशा से बोलेरो चालक अमित साहू की किडनैपिंग की और जंगल ले गए। जब अमित ने उन्हें पहचान लिया तो उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 15 दिनों तक गांव में ही कैंप किया। पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों ने जांच पड़ताल की।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने शुक्रवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इस केस को हल करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। 15 फरवरी की रात अमित की हत्या हुई थी। जहां चोरी के मोबाइल से फोन कर अस्पताल जाने के लिए अमित के गाड़ी को बुकिंग किया। इसके बाद उसे जंगल ले कर गए और फिरौती की मांग करने का प्लान कर रहे थे। इस दौरान अमित सब जान गया फिर आरोपितों ने उसे मौत के घाट उतारना सही समझा और अमित को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था. ये सभी आरोपी गांव की रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे। एक को नेपाल से दूसरे को रायपुर से और तीसरे को गांव से गिरफ्तार किया गया है। इस केस को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी सिद्धार्थ तिवारी सम्मानित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी