लोकसभा चुनाव : मतदान केन्द्रों में सजावट के साथ छाया व शीतल पेयजल की रहेगी व्यवस्था

 


बलौदाबाजार, 02 मई (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी की जा रही है।

इसी क्रम में 7 मई को मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिले में लगभग 239 मतदान केंद्रों को आदर्श, संगवारी सहित युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्र के रूप में निर्धारित किया गया है। इनमें करीब 20 आदर्श, 201 संगवारी, 15 युवा तथा 3 दिव्यांग मतदान केंद्र शामिल है। इन मतदान केंद्रों में विशेष साज- सज्जा के साथ ही छाया व शीतल पेयजल उपलब्ध रहेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के. एल. चौहान के मार्गदर्शन में आदर्श, संगवारी सहित युवा एवं दिव्यांग मतदान केंद्रों में साज -सज्जा कार्य जारी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -43 बिलाईगढ़ अन्तर्गत 19 संगवारी मतदान केंद्र निर्धारित है । इसी प्रकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 44 कसडोल अन्तर्गत 56 संगवारी,5 युवा तथा 1 दिव्यांग मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 45 बलौदाबाजार अन्तर्गत 65 संगवारी, 5 युवा तथा 1 दिव्यांग मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 46 भटापारा अन्तर्गत 61 संगवारी, 5 युवा तथा 1 दिव्यांग मतदान केंद्र निर्धारित है। संगवारी मतदान केंद्रों में पीठासीन से लेकर मतदान अधिकारी 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे। यहां लगने वाले टेंट पंडाल का रंग भी गुलाबी होगा। युवा मतदान केंद्रों में पीठासीन एवं सभी मतदान अधिकारी 40 वर्ष से कम उम्र के होंगे। आदर्श मतदान केंद्र की साज- सज्जा विशेष थींम पर होगी। इन सभी मतदान केंद्रों में सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 880 मतदान केन्द्र है। इसके अतिरिक्त बिलाईगढ़ विधानसभा अन्तर्गत 129 मतदान केन्द्र भी शामिल है। इस प्रकार जिले में कुल 1009 मतदान केंद्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद