बेमेतरा बारूद फैक्टरी की हृदयविदारक घटना में राहत व बचाव कार्य जारी
रायपुर, 25 मई (हि.स.)। बेमेतरा जिले के बोरसी में एक बारूद फैक्टरी में अत्यंत हृदयविदारक घटना हुई है। इस घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने अपने शासकीय आवास में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। बचाव कार्य के लिए आस-पास के जिलों से टीमें बुलाई गई है।
उन्होंने कहा कि मौके पर प्रशासन का राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार किया जा रहा है। प्रशासन का पूरा ध्यान राहत और बचाव कार्य पर है। मैं स्वयं भी घटना स्थल के लिए तुरंत निकल रहा हूं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने ट्वीट किया कि बेमेतरा के बेरला थाना अंतर्गत बोरसी की बारूद फैक्टरी में हुए विस्फोट से 10-12 लोगों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/दधिबल