उपसरपंच के अवैध 28 कांप्लेक्स पर चला प्रशासन का बुलडोजर
धमतरी, 30 मई (हि.स.)। ग्राम पंचायत सिर्री के उपसरपंच चंद्रहास श्रीवास पुत्र टीकाराम श्रीवास के द्वारा गांव के घासभूमि में अवैध रूप से 28 काम्प्लेक्स बना लिया था। शिकायत पर 30 मई को शासन-प्रशासन की टीम पहुंचकर काम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाकर ढहाया और कब्जा को मुक्त किया। 18 साल पहले इस जमीन पर कब्जा किया और 13 वर्ष पूर्व इसे बनाया था।
नायब तहसीलदार ज्योति सिंह की उपस्थिति में शासन-प्रशासन की टीम ने उपसरपंच चंद्रहास श्रीवास द्वारा अवैध ढंग से बनाए 28 काम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला दिया। मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार ज्योति सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि जो 28 कांप्लेक्स बना हुआ है, उस पर तहसील न्यायालय कुरूद में केस चल रहा था, लेकिन केस हार जाने के बाद चंद्रहास के द्वारा केस अपर कलेक्टर धमतरी में लगाया गया, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके पश्चात आयुक्त रायपुर संभाग में अपील प्रस्तुत किया गया। इसका निराकरण करते हुए पांच दिसंबर 2023 को रायपुर संभाग आयुक्त द्वारा आदेश पारित किया गया था कि पंचायती राज अधिनियम 1993 धारा 56 अनुसार ग्राम सिर्री प. ह. नं. 29 खसरा नंबर 983 में हुए शासकीय घास भूमि मद पर के अतिक्रमण को हटाया जाए। आदेशानुसार 30 मई 2024 को नायब तहसीलदार ज्योति सिंह, पटवारी योगेंद्र कलमकार, सचिव रेखराम साहू, सरपंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता, जसबीर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों एवं बिरेझर और कुरूद के पुलिस अमले की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटाया गया। सरपंच अमरजीत सिंह गुरुदत्ता कहना है कि यह मामला पहले से ही न्यायालय में चल रहा था। न्यायालय नायब तहसीलदार और पंचायत के सहयोग से अवैध रूप से 28 कांप्लेक्स को तोड़ा गया जिसमें आठ काम्प्लेक्स में दुकानें संचालित थी। पंचायत सचिव रेखराम साहू ने बताया कि 13 साल पहले से ही यह 28 कांप्लेक्स बना हुआ था, जो कि नायब तहसीलदार ज्योति सिंह की उपस्थिति में प्रशासन के द्वारा तोड़वाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा