जांजगीर: अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध हुई कार्रवाई

 














कोरबा/ जांजगीर-चांपा 29 अक्टूबर (हि . स.)। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही की गई ।

सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा ने रविवार को बताया कि वृत्त पामगढ के अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के चिन्हांकित स्थान सबरिया डेरा में कार्यवाही की गई। ग्राम कमरीद के सबरिया डेरा बांधा तालाब एवं नाला के किनारे से आसवित 130 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 1200 किग्रा महुआ लाहन बरामद होने से आब. अधि. की धारा 34 (2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री आदि नष्ट किए गए।

ग्राम खरखोद में भक्तिन बाई के मकान से आसवित 10 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद किये जाने पर आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया।ग्राम कोसला में विजय कुर्मी के मकान से आसवित 02 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद किये जाने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 ) क के तहत प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही में 142 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 1200 किग्रा महुआ लाहन (नष्ट) किया गया। उक्त संयुक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, यीवरेश कुमार, घनश्याम प्रधान, सुनील रात्रे शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी