कोरिया: अवैध धान कारोबार पर प्रशासन का प्रहार, वाहन व सैकड़ों बोरी धान जब्त

 






अंबिकापुर/कोरिया, 01 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और धान खरीद में अनियमितताओं के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार काे ग्राम रनई में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक सीजी-16-सीएफ-2949 को पकड़ा गया। वाहन चालक सतनारायण साहू के कब्जे से अवैध धान जब्त कर वाहन सहित थाना पटना की सुपुर्दगी में दिया गया।

इसके बाद धान खरीद केंद्र जामपारा में की गई जांच के दौरान अवैध रूप से लाया गया 384 बोरी धान, जिसकी मात्रा लगभग 160 क्विंटल बताई गई, को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान दो ट्रैक्टर और एक माजदा 407 वाहन भी अनुविभागीय दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। जांच में सामने आया कि यह धान बड़गांव निवासी माधोराम पिता सोनसाय द्वारा लाया गया था।

इसके अलावा शिवम एग्रो राइस मिल का भौतिक सत्यापन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक बैकुंठपुर, खाद्य निरीक्षक बैकुंठपुर एवं विद्युत विभाग के संयुक्त दल द्वारा किया गया। सत्यापन में पिछले वर्ष का 735 क्विंटल धान भौतिक रूप से अनुपलब्ध पाया गया, जबकि चालू वर्ष में अब तक 4400 क्विंटल धान का उठाव दर्ज किया गया, जो मिल में भौतिक रूप से मौजूद पाया गया। वहीं मोहित राइस मिल के भौतिक सत्यापन में पिछले वर्ष का 500 क्विंटल धान कम पाया गया। चालू वर्ष में अब तक 2780 क्विंटल धान का उठाव किया गया है, जो मिल में उपलब्ध है। साथ ही मिल द्वारा पिछले दो माह का विद्युत बिल भुगतान लंबित पाया गया।

तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर सोनहत द्वारा सोनहत एवं रजौली समितियों की मौके पर जांच की गई। इस दौरान सोनहत समिति में 25 बोरी, लगभग 10 क्विंटल अमानक धान को रिजेक्ट कर जब्त किया गया। जब्त धान फिलहाल समिति परिसर में सुरक्षित रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोनहत और रजौली दोनों समितियां सैचुरेट हो चुकी हैं, जिससे शीघ्र धान उठाव की आवश्यकता है।

प्रशासन ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया है कि धान खरीद, परिवहन और भंडारण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह