जगदलपुर : नाबालिग पीड़िता का नहाने का वीडियो बनाने वाला आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 26 मई (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट पुलिस ने नाबालिग का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बनाने वाले युवक विशाल परघानिया को गिरफ्तार कर रविवार को जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पड़ोस में रहने वाले युवक विशाल परघानिया आज सुबह पीड़िता के नहाते समय पीड़िता के बाथरूम के रोशनदान में आरोपित अपने मोबाइल के कैमरा को रखकर पीड़िता का वीडियो बनाया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम गठित कर आरोपित विशाल परघनिया पिता टंकेश्वर को पकड़कर पूछताछ में वीडियो बनाना कबूल करते हुए पिछले तीन दिनों से वीडियो बनाना स्वीकार करने पर उक्त आरोपित के विरुद्ध भादवि. एवं पक्सो एक्ट के मामला पंजीबद्ध कर थाना बोधघाट में कार्रवाई उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरेपित को जेल दाखिल कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे