रायपुर : जग्गी हत्याकांड मामले में चिमन सिंह और विनोद राठौड़ ने किया आत्मसमर्पण

 


रायपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। हाईकोर्ट के फैसले के बाद जग्गी हत्याकांड के दो प्रमुख आरोपितों चिमन सिंह और विनोद राठौड़ ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते इस केस के सभी 27 आरोपितों की अपील खारिज कर दी थी, जिसके बाद सभी के आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी का ग्राउंड तैयार हो गया था। हालांकि इनमें से याहया ढेबर और सूर्यकांत तिवारी के अलावा तीन पुलिस अफसरों वीके पांडे, आरसी त्रिवेदी और एएस गिल की प्रेयर पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत आत्मसमर्पण करने से थोड़ी राहत देते हुए तीन हफ्ते का समय दे दिया है।

स्व. रामअवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि आरोपितों को राहत थोड़े दिनों की ही है। जग्गी ने कहा कि वे सेशन कोर्ट से बरी हुए अमित जोगी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, ताकि मुकदमा चलाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद