कांकेर : नाबालिग के अपहरण-दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
कांकेर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पखंजूर थाना अंतर्गत नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अपहृता को बरामद कर उसके परिजनों को सौप दिया है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में गुम इंसान एवं अपराध कायम कर अपहृता की पतासाजी के दौरान ग्राम पीव्ही 64 श्रीपुर में होना पता चला। पुलिस टीम भेजकर अपहृता को आरोपित मिथुन जोद्दार पिता चितरंजन जोद्दार उम्र 22 वर्ष साकिन पीव्ही 64 श्रीपुर थाना परतापुर के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के द्वारा पीड़िता से पूछताछ किया गया जो मिथुन जोद्दार निवासी पीव्ही 64 श्रीपुर के द्वारा 08 दिसंबर को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ महासमुंद ले जाकर मेरे साथ मेरे मना करने के बावजूद जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है, बताने पर प्रकरण में धारा 366, 376(2) (ढ) भादवि. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपित मिथुन जोद्दार पिता चितरंजन जोद्दार उम्र 22 वर्ष साकिन पीव्ही 64 श्रीपुर थाना परतापुर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे