जगदलपुर : विवाह का झांसा देकर नाबालिग से अनाचार का आरोपित गिरफ्तार

 


जगदलपुर, 30 मई (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के पीड़ित के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि नगरनार थाना क्षेत्र के चौकावाड़ा गांव में रहने वाले युवक ने एक नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई। इसके बाद युवक उससे बातचीत करना बंद कर फरार हो गया। परेशान नाबालिग गर्भवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपित आशीष दास को गिरफ्तार कर लिया है।

बोधघाट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित आशीष दास ने विवाह करने का झांसा देकर नाबालिग प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई। आरोपित को जब पीड़िता का गर्भवती होने जानकारी हुई तो उसने पीड़िता से मिलना-जुलना व बातचीत करना बंद कर फरार हो गया। पीड़िता घबराकर लोक-लाज के भय से गर्भ निरोधक दवाई खा ली, जिससे उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। पीड़िता को महरानी अस्पताल में इलाज भर्ती करवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे