कांकेर : जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीण पर प्राणघातक हमले का आरोपित गिरफ्तार

 


कांकेर, 2 जून (हि.स.)। जिले के थाना भानुप्रतापपुर अंर्तगत परदेल स्कुलपारा में अपने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण हिरऊ राम को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला करके घायल कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। विवेचना के आधार पर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी हेतु ग्राम मरदेल से घेराबंदी कर भावसिंह उईके पिता शिव प्रसाद उईके उम्र 28 वर्ष निवासी मरदेल पटेलपारा को गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ करने पर पुरानी जमीनी विवाद को लेकर रंजिश रख कर हिरऊ उईके को कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर जान से मारने की नियत से प्राणघातक वार करना अपराध स्वीकार करने पर आरोपित भावसिंह का मेमोरेण्डम लिया गया। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का कुल्हाड़ी जब्त कर आरोपित को आज रविवार को कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जिला जेल कांकेर दाखिल किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमारी सरला उईके पिता हिरऊ राम उईके ने थाना भानुप्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 29 मई को घर के सभी परिवार खाना खाकर घर के अंदर सो गये थे। वहीं उनके पिता जी हिरऊ राम उईके घर के आंगन में खाट में सोये थे। 30 मई को सुबह 05 बजे पीड़िता घर से बाहर आई तो देखी कि हिरऊ राम उईके लहूलुहान बेहोशी हालत में खाट में पड़े थे। जिन्हें देखकर गांव के अन्य लोगों के खबर की एवं 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतु सीएचसी भानुप्रतापपुर में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने से डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर मेडिसाईन अस्पताल रायपुर में ले जाकर भर्ती किये हैं, जहां इलाज जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे