जांजगीर-चाम्पा : शराब पीने के लिये पैसे की मांग व मारपीट करने वाले आरोपित गिरफ्तार

 






जांजगीर-चाम्पा, 12 जनवरी (हि.स.)। शराब पीने के लिये पैसे की मांग कर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपित प्यारे मोहम्मद उर्फ छोटू उम्र 24 साल साकिन मोदी चौक चाम्पा के हैं। आरोपितों के विरूद्ध धारा 294, 506, 327 भादवि के तहत कार्यवाही कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी