जशपुर : युवक से मारपीट के मामले में पांच आरोपित जेल दाखिल
जशपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जशपुर जिले के थाना कुनकुरी क्षेत्र में गुंडागर्दी और मारपीट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपिताें को गिरफ्तार कर आज शनिवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जबकि एक अन्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह मामला मामूली विवाद से शुरू होकर गंभीर मारपीट में बदल गया, जिसमें पीड़ित युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित विशाल खाखा (18 वर्ष), निवासी जोकबहला, थाना नारायणपुर ने 9 जनवरी 2026 को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 2 जनवरी 2026 की रात करीब 9.30 बजे कुनकुरी शराब भट्ठी के पास उसके क्षेत्र के एक बीडीसी को लेकर मो. अलतलम उर्फ बादल और अमित दास के बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान विशाल द्वारा बीच-बचाव किया गया, जिस पर दोनों आरोपिताें ने उसके साथ भी विवाद और मारपीट की। बाद में समझौते की बात कहकर 8 जनवरी को कुनकुरी बुलाया गया।
8 जनवरी को विशाल अपनी मां और बहन को बैंक के काम से कुनकुरी छोड़ने के बाद दोस्तों के साथ गोल्डन ढाबा में खाना खाने गया था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों में सवार छह आरोपित वहां पहुंचे और बातचीत के बहाने उसे कंडोरा मैदान के पास ले गए। वहां पहुंचते ही सभी आरोपिताें ने गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्के और बेल्ट से विशाल के साथ बेरहमी से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। इस घटना में विशाल के पीठ, सीने, सिर और हाथ में चोटें आईं।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 191(2)(3) तथा एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(2)(V)क, 3(1)द, 3(1)ध के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया।
जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपिताें नौशाद (24 वर्ष) निवासी ग्राम बंदरभदरा, अहमद रजा (25 वर्ष) निवासी लंबीटोली, मो. फैजान खान (19 वर्ष) निवासी आजाद मोहल्ला कुनकुरी, मो. अलतलम उर्फ बादल (22 वर्ष) निवासी कुनकुरी और अमित दास (25 वर्ष) निवासी ढोढ़ी डांड को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपित फरार है, जिसे चिन्हित कर लिया गया है और उसकी पतासाजी जारी है। गिरफ्तार आरोपिताें के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-14-एमसी-8781 भी जब्त की गई है।
पूछताछ में आरोपिताें द्वारा अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने स्पष्ट कहा कि फरार आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह