जगदलपुर : संयंत्र से पिग आयरन की चोरी में संलिप्त फरार चालक गिरफ्तार

 


जगदलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। एनएसएल संयंत्र से पिग आयरन की चाेरी में संलिप्त फरार चालक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल दाखिल कर दिया गया है।

जिले के नगरनार थाना में पीड़ित आशीष दास सहायक प्रबंधक एनएसएल नगरनार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि धोखाधड़ी पूर्वक इस्पात संयंत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सीजी 04 एमके 9383, सीजी. 04 एम 6058 में लगाकर 06 दिसंबर को वाहनों में पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है। उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरुद्ध थाना नगरनार में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया था।

वहीं घटना दिनांक से फरार आरोपित वाहन चालकों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही थी। प्रकरण में संलिप्त आरोपित वाहन चालक अरविंद पाल पिता दीनबंधु पाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम महमदपुर पोस्ट हथिगहां थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज को जिला मऊ से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज रविवार को न्यायालय जगदलपुर के समझ पेश किया गया। प्रकरण में अब तक कुल पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। मामले में अन्य फरार आरोपितों की पतासाजी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे