जगदलपुर : एटीएम से 25 लाख की चोरी का फरार आरोपित 10 वर्ष बाद गिरफ्तार

 


जगदलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना बकावंड थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक के शाखा के एटीएम में कैश भरने वाले जावेद अली और इरफान अली ने एटीएम से करीब 25 लाख रुपये की चोरी कर लिए थे, इस मामले में विवेचना के दौरान आरोपित जावेद अली गिरफ्तार हो चुका था एवं उसका भाई आरोपित इरफान अली फरार हो गया था। अंतत: दस वर्ष बाद फरार आरोपित इरफान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज रविवार को रिमांड पर भेजा है। पूछताछ में आरोपित ने अपने भाई को अपना गोपनीय पासवर्ड बताकर घटना करना कबूल किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित जावेद अली और इरफान अली कैश कंपनी के कर्मचारी थे और नगरनार, बकावंड तथा जगदलपुर के एटीएम में कैश डालने का काम करते थे। यह दोनों आपस में भाई हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन को अपने रिश्ते के बारे में अंधेरे में रखकर उन्होंने नौकरी पा ली थी। इसी का फायदा उठाते हुए दोनों भाइयों ने एटीएम के पैसे को चोरी करने की नियत से योजना बनाई और 11 जुलाई 2014 को जावेद अली ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से 19 लाख रुपये लेकर उसे बकावंड स्थित एटीएम में दोपहर के वक्त डाला और फिर शाम को पुन: उसी एटीएम में जा पहुंचा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में स्प्रे डालकर उसमें रखे 24 लाख 08 हजार 600 रुपये को चोरी कर ले गया।

दोनों भाईयों ने चोरी की रकम को आपस में बांट लिया। विवेचना के दौरान आरोपित जावेद अली गिरफ्तार हो चुका था एवं उसका भाई आरोपित इरफान अली फरार हो गया था। फरार आरोपित इरफान अली की लगातार पतासाजी की जा रही थी, 22 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि इरफान अली जगदलपुर में आया हुआ है। जिसके बाद उसे घेराबंदी कर जगदलपुर के बस स्टैंड तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपित इरफान अली को आज रिमांड पर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे