श्रीरामलला के दर्शनार्थियों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन भानुप्रतापपुर से अयोध्या धाम रवाना

 




कांकेर, 05 मार्च(हि.स.)। श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला के दर्शन हेतु आस्था स्पेशल ट्रेन भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से आज मंगलवार सुबह जिले के तीनों विधानसभाओ से 403 दर्शनार्थियों सहित मोहला मानपुर व नारायणपुर के दर्शनार्थियों को लेकर अयोध्या धाम रवाना हुई।

आज सुबह भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन में इस आस्था स्पेशल ट्रेन को कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, अयोध्या धाम दर्शन योजना के जिला संयोजक बृजेश चौहान, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, राधे लाल नाग, राजेन्द्र गौर, ने हरी झंडी दिखाकर व भगवान श्रीराम के जयकारे के गगनभेदी नारे के साथ श्रीअयोध्या धाम के लिये रवाना किया।

आस्था स्पेशल ट्रेन कल बुधवार सुबह श्री अयोध्या धाम पहुंचेगी व 07 मार्च को वापस भानुप्रतापपुर आएगी। यह पहली बार है कि जिले से कोई स्पेशल ट्रेन भगवान श्रीरामलला के दर्शनार्थ अयोध्या के लिये चलाई जा रही है। जिले सहित अन्य जिले के दर्शनार्थियों के लिये भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाने के लिये अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, सांसद मोहन मण्डावी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया सहित श्रीअयोध्या धाम दर्शन योजना से जुड़े सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम को धन्यवाद दिया है। साथ ही भविष्य में भी भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से इस प्रकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग रखी है। इस दौरान राजा देवनानी, राजेन्द्र गौर, डॉ. ईश्वर सिन्हा, पिलम नरेटी, श्यामल मण्डल, जितेंद्र मरकाम, देवेंद्र टेकाम, नरोत्तम चौहान, ललित गांधी, गिरधर यादव, प्रदीप जैन, ईश्वर कावड़े, संकेत नशीने, अरविंद जैन, जय शिवना, चित्रसेन साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता भारी संख्या में दर्शनार्थियों को विदा करने रेलवे स्टेशन में उमड़ पड़ी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे