छग विस चुनाव: आम आदमी पार्टी ने की 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
रायपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है लेकिन आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है।आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।
पार्टी ने इससे पहले पहली सूची में 10, दूसरी सूची में 12 और तीसरी सूची में 11 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया था। पार्टी ने अब तक 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं। सामरी से देव गणेश टेकाम, लुंड्रा से अलेक्जेंडर, सीतापुर से मुन्ना टोप्पो, जशपुर से प्रकाश टोप्पो, रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया, पाली तानाखार से सोबाराम सिंह साइमा, जांजगीर चांपा से परमेश्वर प्रसाद, खल्लारी से नीलम ध्रुव, बलौदाबाजार से संतोष यदु, रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि, आरंग से परमानंद जांगड़े, बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। वहीं कुछ ही दिन पहले पार्टी ने इस चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/संजीव