दंतेवाड़ा : नदी में मछली पकड़ने गये एक युवक की डूबकर हुई मौत
दंतेवाड़ा, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम झारावाया के इंद्रावती नदी में मछली पकड़ने गये एक युवक बदरू कश्यप उम्र 40 वर्ष की गहराई में जाने से डूबकर मौत हो गई है। युवक की पिछले 04 दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी, आज शनिवार सुबह उसका शव इंद्रावती नदी से बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बदरू कश्यप निवासी ग्रसम झारावाया बुधवार शाम मछली पकड़ने के लिए इंद्रावती नदी घाट गया हुआ था। इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा। परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने बारसूर थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। जिसके बाद गोताखोरों की टीम ने इंद्रावती नदी में उसकी तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आज शनिवार सुबह इंद्रावती नदी के कौशलनार घाट में युवक का शव मिला। गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसकी पहचान बदरू कश्यप के रूप में की गई। पुलिस ने युवक का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे