जगदलपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर घायल

 


जगदलपुर, 21 जून (हि.स.)। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडीगुड़ा बाजार से सब्जी खरीद कर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर भानपुरी की ओर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवर युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार दोपहर में दुर्घटनाग्रत मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 डब्लू 2884 में सवार एक युवक लोहंडीगुड़ा बाजार से सब्जी खरीदकर वापस लौट रह था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से मोटरसाइकिल सवार युवक को मौके पर पहुंची लोहंडीगुड़ा पुलिस ने अस्पताल भिजवाया है, घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस मोटरसाइकिल चालक पहचान का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे