सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

 


बिलासपुर /रायपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। बिलासपुर जिले में लोरमी थाना क्षेत्र के कोटा-रतनपुर मार्ग में बीती देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई ।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोटा-रतनपुर मार्ग के अरपा पुल के पास देर रात करीब 1.30 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का नाम नारायण सिंग खुसरो (35) निवासी दानोखार थाना लोरमी है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा